# लखनऊ में जमीन दिलाने के नाम पर 44 लाख की ठगी

लखनऊ : (मानवीय सोच) जमीन दिलवाने के नाम पर एम्स में काम करवा रहे ठेकेदार ने 44 लाख रुपये हड़प लिए। बिछिया जंगल तुलसीराम के रहने वाले विनोद कुमार पांडेय ने एम्स थाने में साई रेजिडेंस थाना बीबीडी, लखनऊ के रहने वाले ठेकेदार ओमपाल शाह पर मंगलवार को जालसाजी समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक, विनोद ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वे कुशीनगर के मदनपुर टाउन एरिया के मूल निवासी हैं। ओमपाल शाह उनके गांव का ही रहने वाला है। विनोद ने गांव की अपनी जमीन और पत्नी के नाम की जमीन लगभग 70 लाख रुपये में बेची थी और लखनऊ में जमीन खरीदना चाहते थे। इसी बीच उनकी मुलाकात ओमपाल शाह से हुई जो एम्स में ठेकेदारी करता था। ओमपाल ने बातचीत में बताया कि वह लखनऊ में अपने मोहल्ले में जमीन खरीदवा देगा। उसने साई रेजिडेंस के बगल में खाली प्लाॅट 3000 वर्ग फीट का दिखाया।