लखनऊ में पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मौत के बाद से बवाल मचा हुआ है. यहां दबिश देने के दौरान जुआं खेलते हुए पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया था, इसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर पीट-पीटकर मार डालने के आरोप लगाए हैं. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं. पुलिस के अनुसार अमन की तबीयत खराब हुई और फिर उसकी मौत हो गई. हाालंकि CCTV फुटेज में अमन बहुत आराम से चलकर पुलिसवालों के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है.
पुलिस का दावा है कि अमन की तबीयत खराब होने के कारण उसकी मृत्यु हुई, लेकिन सीसीटीवी फुटेज इस दावे को चुनौती देता है. फुटेज में अमन को पुलिस के साथ आराम से चलते हुए देखा जा सकता है. घटना शुक्रवार रात लखनऊ के विकास नगर सेक्टर-8 की है, जहां से अमन को चार पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया. पुलिस का आरोप है कि वह उस समय जुआ खेल रहा था और दबिश के दौरान बेहोश हो गया. हालांकि, परिवार का कहना है कि अमन किसी पूजा की तैयारी कर रहा था और पुलिस ने उसकी हत्या कर दी.