लखनऊ के सरोजनी नगर में दिनदहाड़े 72 साल की महिला की हत्या की वजह एक प्रेमी युगल है। दोनों को पैसे की जरूरत थी। पुलिस जांच में हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि पास में रहने वाली युवती और उसका प्रेमी निकला है। दोनों ने सरला काका की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उन्हें डर था कि धमकी देने के बाद भी वह पुलिस को सब बता देंगी।
पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को पुलिस घटना का खुलासा करेगी। सरला काका की हत्या हाथ-पैर बांध कर की गई थी। बिजनेस के लिए घट रहा था पैसा इसलिए बनाई योजना पुलिस को इनके ऊपर सीसीटीवी में दिखी संदिग्ध गतिविधियों से शक हुआ। अर्चना ब्यूटी पार्लर संचालिका है। उसको बिजनेस के लिए अचानक 16 हजार की जरूरत पड़ी। इसलिए प्रेमी सूरज के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। उसको पता था कि सरला काका घर में अकेली रहती है। उनके यहां लूट करने पर पैसे और जेवर दोनों मिल जाएंगे। सूरज सुबह से इसी पार्क में टहलने पहुंचा था। प्रेमी ने गला घोंटा, प्रेमिका ने पकड़े पैर दोनों ने मिलकर सरला काका हत्याकांड को अंजाम दिया।