लखनऊ : (मानवीय सोच) राजधानी में मेट्रो सेवा अब लोगों की आदत में शुमार हो चुकी है। बीता अगस्त माह इस बात का गवाह बना है। अगस्त माह में 22 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए लखनऊ मेट्रो को यात्रा में तरजीह दी है और ये एक रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले जुलाई माह में यात्रियों की संख्या 21 लाख थी।
यूपीएमआरसी प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ मेट्रो पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बिना ट्रैफिक में फंसे गंतव्य तक पहुँचने के लिए लोग मेट्रो ट्रेन पर अपना भरोसा जताते हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ मेट्रो यात्रियों को प्रदूषण मुक्त यात्रा करने के लिए समय-समय पर जागरुकता अभियान आयोजित करती रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी यात्रा के लिए मेट्रो को चुनें।
