लखनऊ विश्वविद्यालय में रैगिंग को लेकर सख्त

लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय द्वारा रैगिंग मुक्त परिसर के बैंड वितरण के साथ “एंटी रैगिंग सप्ताह” की शुरुआत की गई। इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य रैगिंग मुक्त परिसर का सुरक्षा बैंड वितरित करते हुए कहा कि रैगिंग एक गंभीर विषय है, जो न केवल छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि शैक्षणिक संस्थानों की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाती है। यह सप्ताह छात्रों को यह समझने में मदद करेगा कि रैगिंग न केवल अनैतिक है, बल्कि कानूनी रूप से भी दंडनीय अपराध है।

प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि यह कार्यक्रम रैगिंग के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही इससे सुरक्षित और सम्मानजनक विश्वविद्यालय बना सकते हैं जहां सभी छात्र सीखने और बढ़ने के लिए स्वतंत्र महसूस कर सकें। लखनऊ विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में 12 से 18 अगस्त, 2024 तक “एंटी रैगिंग सप्ताह” की शुरुआत छात्रों के मध्य अभिमुखीकरण कार्यक्रम के तहत की गई। उद्घाटन सत्र के पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा गेट नंबर 7 से गेट नंबर 1 तक जागरूकता रैली निकल गई।