लखनऊ SGPGI में दलालों का बोलबाला

एसजीपीजीआई अस्पताल में दलालों का बोलबाला है। दलाल कोई बाहरी नहीं है बल्कि अस्पताल में काम करने वाले नुमाइंदे है, जो बाहर से आए मरीजों के तीमादरदारों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। अस्पताल के दलालों के गैंग का खुलासा एक मरीज के बेटे ने किया। उसने दलाल की वीडियो और आर्डियो रिकार्डिंग कर डायरेक्टर से शिकायत की, जिसके बाद डायरेक्टर ने पूरे मामले की जांच कर वार्ड असिस्टेंट को सस्पेंड कर दिया और पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में एडमिट मरीज परसरामपुर तहसील सदर थाना नगर प्रतापगढ़ निवासी राहुल शर्मा पेशे से अधिवक्ता है। उनके पिता को डायबटीज होने के चलते तबीयत ज्यादा खराब हो गयी। बीते 4 अप्रैल को राहुल ने डिप्टी सीएम सिफारिश के बाद पिता को एसजीपीजीआई में एडमिट कराया था। बीते 27 अप्रैल को डाक्टर ने उनके पिता को सिटी स्कैन कराने के लिए कहा था।