# लॉ यूनिवर्सिटी में छात्र-वार्डन विवाद पर आज फिर बैठक

लखनऊ : (मानवीय सोच)  डॉ.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में छात्रों और हॉस्टल वार्डन के बीच घमासान जारी हैं। गुरुवार को आक्रोशित छात्रों ने कुलपति से मिलकर अपनी बात रखी। इस बीच शुक्रवार को इस मुद्दे पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की अहम बैठक होने जा रही हैं।

माना जा रहा है कि बैठक के बाद वार्डन मनोज कुमार की जगह एसोसिएट वार्डन प्रो. मलय पांडेय को चार्ज दिया जा सकता हैं। छात्रों का दावा है कि कुलपति ने पूरे मामले में स्टूडेंटस का पक्ष जानने के बाद भरोसा दिलाया था।

छात्रों को धमकाने का ऑडियो हुआ वायरल

गुरुवार को छात्रों ने वार्डन पर धमकाने का आरोप लगाते हुए कुलपति प्रो.संजय सिंह से मुलाकात की थी। आरोप हैं कि वीडियो बनाने का संदेह होने पर वार्डन ने छात्र से अभ्रदता करते हुए अंजाम भुगतने की बात कही। इसके बाद तमाम छात्र भड़क गए और कुलपति से मिलकर शिकायत करने पर अड़े रहे। कुलपति से मुलाकात के बाद छात्रों का रुख थोड़ा नरम तो हुआ पर कार्रवाई करने मांग जारी रही। कुलपति ने चीफ प्रॉक्टर से मामले प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक करने की बात कही। संभव हैं कि आज इस पर निर्णय लिया जा सकता।