(मानवीय सोच) : पाकिस्तान के लिए ना तो वर्ल्ड कप और ना ही अपने घर से अच्छी खबरें आ रही हैं. पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान में फ्यूल की कमी और आर्थिक संकट की वजह से पाकिस्तान की एयरलाइन के कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है. डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) बंद होने की कगार पर है क्योंकि फंड की समस्या के कारण पिछले 10 दिनों में 300 उड़ानें कैंसल कर दी गई हैं.
पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) ने बकाया भुगतान न होने पर फ्यूल सप्लाई में कटौती की है. जिसकी वजह से पीआईए ने 14 अक्टूबर से 322 उड़ानें कैंसल कर दीं, जिनमें से 134 इंटरनेशनल रूट पर थीं. पाकिस्तान के नेशनल कैरियर खराब तरीके से चलने का आरोप है. मंगलवार को पीआईए ने 21 घरेलू उड़ानों सहित 51 उड़ानें रद्द की थी.