नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग पोर्टल ट्विटर पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के मीम्स अचानक वायरल हो रहे हैं। न्यूयॉर्क शहर में आयोजित मेट गाला 2021 इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद अगर आप रणवीर सिंह के वायरल हो रहे मीम्स का कनेक्शन नहीं जोड़ पा रहे हैं तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों हो रहा है?
क्यों वायरल हो रहे हैं मीम्स?
हर साल दुनिया भर से सेलिब्रिटी मेट गाला इवेंट में अनोखे और अजीबोगरीब आउटफिट पहनकर जाते हैं। इस इवेंट में सबसे यूनिक और यूनिक आउटफिट्स के बीच एक तरह का कॉम्पिटिशन होता है। लेकिन फिर भी रणवीर सिंह के मीम्स सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहे हैं?
मेटगाला की तस्वीर देखने के बाद रणवीर सिंह: pic.twitter.com/HfypR8CaWM
– आरव (@ एस्ट्रोनॉट_011) 14 सितंबर, 2021
मेट गाला में रणवीर सिंह को कोई आपत्ति नहीं होगी, कम से कम वह इन सेलेब्स की तुलना में कुछ दिलचस्प पहनेंगे जो काले सूट में दिखाई देते हैं pic.twitter.com/bERxIvPTbw
— जेड | (@DlSCDU0) 14 सितंबर, 2021
अतरंगी फैशन के लिए मशहूर हैं रणवीर
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की तस्वीरों और मीम्स के वायरल होने का सीधा कारण उनके अनोखे और असामान्य कपड़े पहनना है। रणवीर सिंह रील लाइफ में भले ही कितने ही डैशिंग लगें, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें अजीबोगरीब कपड़े पहनने और अजीबोगरीब हेयर स्टाइल रखने के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि फैंस का मानना है कि रणवीर सिंह के बिना ये इवेंट कैसे पूरा हो सकता है.
लोग #मेटगाला हर तरह के अनपेक्षित कपड़े पहने हुए हैं
इस बीच रणवीर सिंह: pic.twitter.com/6KHn2hLnbv
– थीरोनीगर्ल (@सोनमट्र०६००५१७०) 14 सितंबर, 2021
पीक लुक चर्चा में था
वहीं अब एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब आउटफिट वाले सेलेब्स की तस्वीरें वायरल होने लगी हैं और यहां रणवीर सिंह के आउटफिट मीम्स यह कहते हुए वायरल हो रहे हैं कि यह ‘खलीबाली’ फेम एक्टर के फैशन के सामने कुछ भी नहीं है. आपको बता दें कि रणवीर सिंह हाल ही में अपने यूनिक टू-पीक लुक को लेकर चर्चा में आए थे।
Source- Agency News