शिवम मामले पर NCPCR ने लिया संज्ञान

मध्य प्रदेश (मानवीय सोच)  खरगोन में राम नवमी पर हुई पत्थरबाजी में गंभीर रूप से घायल 16 साल के किशोर शिवम के मामले पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) ने संज्ञान लिया है. आयोग ने खरगोन के कलेक्टर को पत्र लिखकर 16 साल के घायल किशोर के मामले की अलग से जांच करने की बात कही है. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कर 7 दिनों में Action Taken Report सौंपने का आदेश दिया है.

रामनवमी पर हुई थी हिंसा

NCPCR ने अपने पत्र में कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि रामन वमी के अवसर पर खरगोन में न सिर्फ पथरबाजी की गई, बल्कि बड़े पैमाने पर हिंसा  भी की गई.

घायल हुए थे शिवम

बता दें कि राम नवमी के दिन जुलूस निकाला जा रहा था. इसमें 16 वर्षीय शिवम शुक्ला भी शामिल थे. अचानक जुलूस पर पथराव शुरू हो गया. इस पेट्रोल बम फेंके गए और गोलियां भी चलीं. इस दौरान शिवम अचानक लहुलहान होकर गिर पड़ा. उनको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जांच में पता चला कि सिर पर गहरा घाव हो गया है.

अब हैं खतरे से बाहर

हालांकि, अब डॉक्टरों का कहना है कि शिवम अब खतरे से बाहर है. उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए वेंटिलेटर पर रखा गया. वो अब वेंटिलेटर से बाहर हैं. उनको होश भी आ गया है. उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कुछ समय लगेगा. उन्हें जल्द आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *