संग्रामगढ़ (मानवीय सोच) संग्रामगढ़ पुलिस ने आंगनवाड़ी केन्द्र के सरकारी राशन खरीद फरोख्त करने वाले सकृय गिरोह को पकड़ा।
एक व्यक्ति गिरफतार हुआ ।बहुत दिनों से पुलिस को थी इसकी सूचना
माकान मालिक के शटर का ताला तोड कर बरामत किया कयी पैकेट चना दाल, रिफाइंड ,दलिया
कयी सालों इस काले कारनामों में लिप्त है व्यापारी।
एक शिफ्ट में उतरता है तीन से पांच लाख तक का सरकारी राशन । आस पास के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर तैनात कर्मचारियों के ऊपर गिर सकती है गाज ।
खुल सकती है बाबागंज ब्लाक में ईमानदारी का प्रतीक बने अधिकारी वा कर्मचारियों की कलयी ।
बच्चों व गरीबों को मिलने वाला सरकारी खाद्य पदार्थ की खुलेआम काला बाजारी चल रही है।
इसके पहले भी कई पत्रकारों ने इस खबर को प्रमुखता से लिखा था तो कयी आंगनबाड़ी संचालकों को हुई थी बहुत ही तकलीफ़
जांच ईमानदारी से हुयी तो फंस सकते है कयी रसूखदार
जब भ्रष्टाचार में अधिकारी से लेकर चपरासी तक इस खेल में लिप्त है तो कहा से खत्म होगा भ्रष्टाचार।