संविदा कर्मचारियों ने घेरा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आवास

स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास का घेराव किया। सेवा विस्तार को लेकर सैकड़ों संविदा कर्मचारी बुधवार सुबह राजभवन कॉलोनी स्थित उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर पहुंचे। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि आदेश होने के बाद भी स्थानीय स्तर पर उन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर अब उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से गुहार लगाने पहुंचे हैं। प्रदर्शन कर रहे NHM कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान आउटसोर्सिंग के माध्यम से डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट, नॉन मेडिकल साइंटिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर  जैसे कई पदों पर भर्तियां हुई थी। इसके बाद आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सरकारी अस्पतालों और जांच केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई थी। कोविड के दौरान संविदा कर्मियों ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए सेवाएं दी और कोरोना को हराने का काम किया।