सपा अध्यक्ष ने किया ‘समाजवादी सबला सुरक्षा वाहिनी’ के गठन का ऐलान

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर ‘समाजवादी सबला सुरक्षा वाहिनी’ के गठन का ऐलान करते हुए सोमवार को कहा कि यह वाहिनी वर्तमान संदर्भ में ‘स्त्री-संरक्षणीकरण’ की नयी अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाएगी। यादव ने सोमवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज के जरिए एक विस्तृत संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, “सदियों से इतिहास में सर्व समाज द्वारा मनाए जाने वाले सुरक्षा-सौहार्द के सामाजिक-सामुदायिक पर्व ’रक्षा-बंधन’ के अवसर पर समाजवादी पार्टी ‘आधी-आबादी’ मतलब हर बालिका, स्त्री, नारी, महिला को समर्पित एक ‘समाजवादी सबला-सुरक्षा वाहिनी’ का गठन कर रही है।” सपा प्रमुख ने कहा कि यह (वाहिनी) वर्तमान संदर्भ में ‘स्त्री-संरक्षणीकरण’ की नवीन अवधारणा को जन-जन तक ले जाएगी और सद्भावनापूर्ण प्रयासों और समानता के विचारों के प्रसारण से महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन लाकर सामाजिक सोच में आमूलचूल परिवर्तन लाएगी तथा महिलाओं को समावेशी विकास का हिस्सा बनाएगी।