साल 2060 तक 1.7 अरब हो जाएगी भारत की आबादी

भारत की जनसंख्या को नियंत्रण में लाने के लिए भारत सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. लोगों की जागरूकता के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, पर इन सबके बावजूद भारत की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र स ‘वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स 2024’ की रिपोर्ट सामने आई है. जिसने भारत की चिंता को और बढ़ा दिया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2060 तक भारत की जनसंख्या लगातरार बढ़ेगी जोकि साल 2026 के अंत तक करीब 1.7 अरब हो जाएगी.  इसके बाद  जनसंख्या में 12 फीसदी तक की कमी आएगी. इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि इस शताब्दी में भारत दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बना रहेगा, जो कि बहुच चिंताजनक है.

इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है 80 प्रतिशत संभावना है कि इस सदी के अंत तक यानि साल 2100 तक दुनिया में जनसंख्या अपने चरम पर होगी. आगे बताया गया कि साल 2054 तक 126 देशों की आबादी लगातार बढ़ती रहेगी. इन देशों में भारत, अमेरिका, पाकिस्तान और नाइजीरिया जैसे देश शामिल हैं गुरुवार को  ‘वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स 2024’ रिपोर्ट सामने आई. इस रिपोर्ट में दुनियाभर के देशों की जनसंख्या को लेकर जानकारी दी गई और कई तरह के अनुमान लगाए गए. आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिर अगले 50-60 सालों तक दुनिया में जनसंख्या लगातार वृद्धि देखी जाएगी. इस साल के अंत तक ये आबादी 8.2 अरब तक पहुंच जाएगी, वहीं साल 2080 में ये आबादी सबसे ज्यादा होगी यानि करीब 10.3 अरब. इसके बाद इस आबादी में गिरावट आएगी.