अमृतसर (मानवीय सोच) पंजाब कांग्रेस में कलह थमने का नाम नहीं ले रहा। बेशक राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस घोषित कर दिया है लेकिन कहीं न कहीं सिद्धू खेमे में इस बात की नाराजगी है कि नवजोत सिद्धू को नजरअंदाज किया गया। कांग्रेस नेत्री नवजोत काैर सिद्धू से जब आज सवाल पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को मुख्यमंत्री चुनने के फैसले को लेकर गुमराह किया गया है तो उन्होंने इसका उत्तर हां में देते हुए कहा कि इतने ऊंचे पद पर किसी को चुनने के लिए शिक्षा को जरूर गिना जाना चाहिए। उन्होंने नवजोत सिद्धू को ही सीएम फेस का सही उम्मीदवार बताया।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने दो दिन पहले ही लुधियाना में ‘आवाज पंजाब की, वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चन्नी ही कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि इस निर्णय को सुनने के लिए सभी को बेसब्री से इंतजार था। पंजाब के लोगों की आस थी कि उन्हें ऐसा मुख्यमंत्री पद का चेहरा चाहिए जो गरीबी और भूख को समझे। पंजाब को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है। इसके बाद कांग्रेस ने साडा चन्नी गीत भी लांच किया था।