उन्नाव के पुरवा थानाक्षेत्र के छत्ता खेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला ने ससुरालियों से प्रताड़ित होकर उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने सोमवार को पति और देवर पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया था। इधर, मंगलवार को महिला ने लखनऊ में योगी के आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की। महिला सीएम योगी के जनता दरबार में आई थी। बाहर आकर उसने अपने गोद लिए बच्चे को सड़क किनारे रख दिया। फिर बैग से पेट्रोल की बोतल निकाली।
खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उधर, समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा। ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री से न्याय न मिल पाने पर महिला ने किया आत्मदाह। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार में पहुंची पीड़ित महिला ने किया आत्मदाह। यह सरकार आमजन को न्याय दिलाने में नाकाम हो चुकी है, भष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी के आगे यूपीवासी त्रस्त, दिखावी प्रचार से सरकार नहीं चलती, महिला को मिले मुआवजा और न्याय।