सीतापुर (मानवीय सोच) स्वास्थ्य विभाग ने चार नर्सिंगहोमों और झोलाछापों की क्लीनिक को सील किया है। सभी को नोटिस दी गई है।
एसीएमओ डॉ. सुरेन्द्र शाही की निगरानी में चले अभियान में कार्रवाई की जद में आने वाले अस्पतालों में बंगाली क्लीनिक, सतीश नगर लोधौरा बाजार, हरदोई रोड, यहां जीके सरकार द्वारा बिना किसी चिकित्सीय योग्यता के क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। मौके पर जीके सरकार नहीं थे। नोटिस देकर क्लीनिक को बंद करा दिया गया। अजय श्रीवास्तव झोला छाप चिकित्सक की क्लीनिक का निरीक्षण किया गया, क्लीनिक संचालित था, परन्तु चिकित्सक मौके से फरार हो गया था। क्लीनिक को भवन मालिक की उपस्थित में बंद कराते हुए नोटिस चस्पा कर दिया गया। इसके बाद विश्वास हास्पिटल, इलसिया ग्राण्ट हरदोई रोड सीतापुर का निरीक्षण किया गया। उक्त हॉस्पिटल बंद पाया गया। कार्यालय अभिलेखों के अनुसार उक्त हास्पिटल अपंजीकृत है। हास्पिटल पर नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही की गयी। डॉ. सुरेन्द्र शाही ने बताया कि उक्त हास्पिटल/क्लीनिक मानकों के विरूद्ध संचालित अवस्था में पाए गए हैं। ऐसे किसी भी निजी चिकित्सीय इकाईयों को चिकित्सीय व्यवसाय नहीं करने दिया जाण्गा, जिनके द्वारा शासन प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन नहीं किया गया है।