डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में तीन दिवसीय क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर, जीवन रक्षक डिफाइब्रिलेटर व अतालता प्रबंधन प्रशिक्षण और शिक्षा कार्यशाला आयोजित की गई है। यह कार्यशाला संस्थान के सीवीटीएस विभाग में हो रही है। सीवीटीएस विभाग के एचओडी डॉक्टर एपी जैन ने बताया कि विभाग के स्वास्थ्यकर्मियों को नवीन तकनीक की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान दो दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिससे मरीज को इमरजेंसी के समय उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सके। इसके बाद संस्थान के अन्य विभागों के स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस तरह का प्रशिक्षण देने की योजना है। शुक्रवार को निदेशक प्रोफेसर सीएम सिंह ने सीवीटीएस आईसीयू में चल रहे क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर और जीवन रक्षक डिफाइब्रिलेटर व अतालता प्रबंधन प्रशिक्षण और शिक्षा कार्यशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तीमारदारों से इलाज से सम्बंधित फीड बैक भी लिया। साथ ही स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।
