सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दिया झटका, चलेगा मानहानि केस

सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को सोमवार को बड़ा झटका दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर दिए गए बयान के चलते गुजरात विश्वविद्यालय ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था। केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर इसे चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता की याचिका खारिज कर दी। अब उनके खिलाफ मानहानि केस चलने का रास्ता साफ हो गया है।