सेना को 21.81 हेक्टेयर भूमि देगा एलडीए

सेना से ग्रीन कॉरिडोर पार्ट-3 के लिए ली गई 21.81 हेक्टेयर भूमि के बदले लखनऊ विकास प्राधिकरण उतनी कीमत की भूमि देगा। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद आगे भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।लखनऊ विकास प्राधिकरण को ग्रीन कॉरिडोर पार्ट-3 के तहत पिपराघाट से शहीद पथ के बीच बंधा व 4-लेन सड़क निर्माण करना है। इस योजना में आ रही छावनी की 21.81 हेक्टेयर भूमि सैन्य मंत्रालय द्वारा एलडीए को दी गई थी। शर्तों के मुताबिक भूमि के बदले उतनी कीमत की भूमि सेना को देगा। जमीन नेहरू इन्क्लेव या गोमती नगर के आसपास दी जाएगी।

4 दिसंबर को हुई प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था, जिस पर स्वीकृति मिलने पर सर्वे शुरू हो गया है। बंधा बनने से सेना की भूमि दो भागों में विभाजित होगी। छावनी क्षेत्र में आंतरिक आवागमन के लिए बंधे में तीन अंडरपास अथवा रोटरी विकसित किए जाएंगे। शर्त यह भी रखी गयी कि बंधा निर्माण के लिए मिट्टी की खोदाई सेना की भूमि से नहीं की जाएगी। इसके अलावा छावनी में रहने वाले सेना के अधिकारियों व जवानों के सुगम आवागमन के लिए ग्रीन कॉरिडोर से दिलकुशा तक एक लिंक प्रदान किया जाएगा।