स्वास्थ्य विभाग में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत तैनात संविदा कर्मचारियों को सरकारी आवास मिल सकेगा। इसके लिए जिले के सीएमओ को जल्द ही नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से पत्र भेजा जायेगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मयंक ठाकुर ने दी है। प्रदेश अध्यक्ष मयंक ठाकुर ने बताया कि 7 अगस्त को संगठन ने एमडी ऑफिस का घेराव किया था, जिसमें संविदा कर्मचारियों की 10 मांगों पर सहमति बनी थी,
लेकिन अभी तक उस पर कोई पत्र जारी नहीं हो सका है। यही वजह रही कि एक बार फिर मिशन निदेशक से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्या को शीघ्र दूर करने की मांग की। संविदाकर्मियों का सितंबर से तबादले शुरू हो जायेंगे। DA और EPF के लिए जल्द ही पत्र शासन को भेजा जायेगा। एचआरए के लिए पत्र केंद्र सरकार को लिख दिया गया है। वहीं सरकारी आवास में एनएचएम कर्मचारियों को कमरा आवंटन किए जाने के लिए भी पत्र मिशन निदेशक की तरफ से समस्त सीएमओ को 1 से 2 दिन में जारी कर दिया जाएगा।