हरदोई के SP का सिंघम अवतार , क्यों सस्पेंड कर दिए 7 पुलिसकर्मी?

उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार रात 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. इनमें शाहाबाद कोतवाली में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने में हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को निलंबित किया गया. पुलिस लाइन में तैनाती के बाद भी बिना बताए गायब होने पर तीन इंस्पेक्टर और दो दारोगा को निलंबित कर पांच के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अच्छा काम करने वालों की सराहना होगी, लेकिन लापरवाही को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. एसपी नीरज कुमार जादौन देर रात निरीक्षण पर निकले थे.

पिहानी का निरीक्षण कर करीब 12 बजे रात को वह शाहाबाद कोतवाली पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली के गेट पर जिस संतरी सिपाही गोविंद प्रजापति की ड्यूटी थी, वह पीछे एक स्थान पर कुछ लोगों से बातों में मशगूल था. वह ऑफिस के अंदर पहुंच गए, लेकिन संतरी को भनक तक नहीं लगी. ऑफिस में हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार को वायरलेस सेट पर मौजूद होना चाहिए था, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी होमगार्ड के एक जवान को सौंपकर गायब थे.