पिछले दिनों देश के अलग-अलग राज्यों से कई जगहों पर रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ के मामले सामने आये थे। कहीं ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला था तो कहीं पटरियों पर लोहे का सरिया रख दिया गया था, जिसके बाद से रेलवे ट्रैक्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद हैं। ताज़ा मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां मोतीचूर रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखे होने की सुचना मिलने से हड़कंप मच गया।
जिसके बाद जीआरपी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामलें की गंभीरता को समझते हुए पटरियों की जांच शुरू कर दी। ट्रैक पर डेटोनेटर मिलने की पुष्टि जीआरपी पुलिस अधीक्षक सरिता डोवाल ने की हैं। पटरियों पर डेटोनेटर पाए जाने की घटना को लेकर जीआरपी पुलिस अधीक्षक सरिता डोवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली कि मोतीचूर रेलवे ट्रैक पर एक डेटोनेटर मिला है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है। धारा 288 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ के साथ समन्वय किया जा रहा है और हम रेलवे ट्रैक की जांच कर रहे हैं। घटना को लेकर जीआरपी सघनता से जांच कर रही है। जीआरपी पुलिस अधीक्षक सरिता डोवाल ने बताया कि हमने आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किये है, जिसमे एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है। फ़िलहाल धारा 288 BNS के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रहे है। शुरुआती जांच के दौरान ट्रैक पर मिला यह डेटोनेटर रेलवे द्वारा ही उपयोग किये जाने की बात भी सामने आई हैं।