हरियाणा में मंत्रालयों का बंटवारा, सीएम सैनी को मिले 12 विभाग

हरियाणा सरकार के मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कुल 12 विभाग अपने पास रखे हैं. इसमें गृह और वित्त विभाग भी शामिल हैं. रविवार देर रात सभी मंत्रियों को विभाग दिए गए. सीएम पद पर लगातार अपनी दावेदारी ठोंक रहे अनिल विज को ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग दिया गया है. इसके अलावा श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आरती राव को स्वास्थ्य विभाग, अरविंद शर्मा को जेल और राव नरबीर को उद्योग और पर्यावरण दिया गया है

सीएम नायब सिंह सैनी के पास वित्त और गृह विभाग है. इसके अलावा आबकारी एवं कराधान, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, योजना, सूचना एवं जनसंपर्क, न्याय प्रशासन, भाषा एवं संस्कृति, आपराधिक जांच, कानून एवं विधायी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, सभी के लिए आवास और सामान्य प्रशासन भी सीएम के पास हैं. इसके अलावा जो विभाग किसी मंत्री को एलॉट नहीं किए हैं, वे भी सीएम सैनी के पास ही रहेंगे. बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने 17 अक्तूबर को शपथ ली थी. उनके साथ 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. हरियाणा में भाजपा की लगातार यह तीसरी सरकार है. इस चुनाव में भाजपा को 48 सीटें मिली थीं.

किन मंत्रियों के पास कौन से विभाग

अनिल विज-ऊर्जा, यातायात और श्रम
कृष्ण लाल पंवार-विकास एवं पंचायत, खान एवं भूविज्ञान विभाग
महिपाल ढांडा-स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य मंत्रालय
विपुल गोयल-राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, सिविल एविएशन, शहरी स्थानीय निकाय
रणबीर गंगवा-सार्वजनिक स्वास्थ्य, लोकनिर्माण विभाग
श्याम सिंह राणा-कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी
राव नरबीर सिंह-उद्योग एवं वाणिज्य समेत 4 विभाग
अरविंद शर्मा-सहकारिता जेल एवं पर्यटन
श्रुति चौधरी-महिला एवं बाल विकास, सिंचाई विभाग
आरती राव-स्वास्थ्य, मेडिकल एजुकेशन
राजेश नागर-खाद्य एवं आपूर्ति
गौरव गौतम-खेल समेत 3 विभाग
कृष्ण कुमार बेदी-सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता समेत 3 विभाग