# अखिलेश के साथ मिशन-2024 पर डिंपल भी : 62 प्रवक्ताओं की बैठक में शामिल हुईं

लखनऊ : (मानवीय सोच) मैनपुरी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल भी 2024 मिशन में जुट गईं हैं। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में 62 प्रवक्ताओं की बैठक में न सिर्फ शामिल हुईं बल्कि अपने सुझाव भी दिए। उन्होंने सपा की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह के साथ बात की। मौजूदा सियासी मुद्दों पर मंथन किया।

सपा के सूत्र बताते हैं कि आमतौर पर डिंपल यादव कुछ ही महत्वपूर्ण मौकों पर नजर आती हैं। पार्टी की नीतियों से जुड़े मसलों पर ही कम ही नजर आती थीं। ऐसे में प्रवक्ताओं की बैठक में शामिल होना चौंकाता है।

दरअसल, सपा मिशन-2024 के लिए अपनी प्लानिंग में कई अहम बदलाव करने जा रही है। डिंपल के माध्यम से सपा की नजर यूपी के 48% महिला वोट बैंक पर हैं। इसलिए, डिंपल का फोकस महिला विंग को मजबूत करना और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर है। इसका एक कारण यह भी है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में डिंपल के प्रचार का स्ट्राइक रेट यानी जीत का प्रतिशत 75% रहा है।