अजमेर में मूसलाधार बारिश और नाग पहाड़ से पानी की निरंतर आवक के कारण फॉयसागर झील उफान पर है। झील की पाल में रिसाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आस-पास के इलाकों में खतरा बढ़ गया है। माना जा रहा है आज अगर लगातार 2 घंटे तेज बारिश और आ गई तो अजमेर शहर का अधिकतर हिस्सा पानी में डूब जाएगा। शनिवार को झील की रिटेनिंग वॉल में तीन स्थानों पर छेद होने के बाद रिसाव शुरू हो गया।
एसडीआरएफ और सिविल डिफेन्स की टीम ने तत्परता से मोर्चा संभाला और करीब 300 मिट्टी के कट्टे लगाकर रिसाव को रोका। देर रात तक इस काम को जारी रखा गया, जबकि नगर निगम के सहायक अभियंता भी मौके पर मौजूद रहे। शुक्रवार सुबह की भारी बारिश के बाद फॉयसागर झील की जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई, जिससे झील की पाल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जलस्तर 27 फीट तक पहुँच गया है, जो झील की भराव क्षमता के बराबर है। इसके परिणाम स्वरूप डिफेंस कॉलोनी, रावत नगर, बोराज, हाथीखेड़ा और आस-पास के इलाकों में पानी भर गया है।