लखनऊ : (मानवीय सोच) कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। जिसके चलते उनका एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस नेता ने इस बार अपने ही पार्टी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के हिन्दुत्व की राह पर चलने की बात को गलत ठहराया है।
अजीज कुरैशी ने कहा है कि कांग्रेस नेता जय गंगा मैया और जय नर्मदा मैया कहते हैं। यह बातें डूब मरने लायक हैं। पूर्व राज्यपाल ने यह भी कहा कि उन्हें कुछ भी कहने में शर्म नहीं है। इस बयान के बाद उनकी निंदा होने लगी है। अखिल भारत हिन्दू महासभ के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान की कड़ी निंदा करती है हिंदू महासभा।
ऐसे ही लोग जब संवैधानिक पदों पर बैठते हैं और समय पूरा होने के बाद उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी अजीज कुरैशी जैसे बन जाते हैं इनकी आत्मा पाकिस्तान में और शरीर हिंदुस्तान में बसता है ऐसे ही लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।