अटल सेतु पर कार रोककर बिजनेसमैन ने लगा दी मौत की छलांग

52 वर्षीय एक व्यापारी ने मुंबई के अटल सेतु से छलांग लगा दी। अधिकारियों ने बताया कि कार से पुल पर पहुंचे शख्स ने गाड़ी रोककर बाहर निकलकर समुद्र में छलांग लगा दी। यह घटना बुधवार की है। तीन दिन पहले ही एक सरकारी बैंक के कर्मचारी ने भी अटल सेतु से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सेंट्रल मुंबई के माटुंगा निवासी फिलिप शाह नामक व्यापारी बुधवार को अपनी सेडान कार से अटल सेतु पुल पर पहुंचे थे।

कार रोकने के बाद वह बाहर निकले और सीधे समुद्र में कूद गए। अटल सेतु के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कैमरों के जरिए यह घटना देखी और तुरंत सुरक्षा बलों और बचावकर्मियों को सूचित किया। व्यापारी के पुल से समुद्र में कूदने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। उसे ढूंढकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। इसके बाद परिजनों से संपर्क किया गया। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में था। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।