प्रयागराज (मानवीय सोच) : माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी प्रयागराज में जमीन कब्जाने का सिलसिला जारी है. इसी सिलसिले में अतीक अहमद के एक रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ये मामला प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र का है. प्रयागराज के कसारी मसारी के रहने वाले हिफजुर्रहमान ने बताया कि गन प्वाइंट के दम पर उसे डराकर उसकी लाखों की जमीन का बैनामा करा लिया गया.
इस मामले में उन्होंने माफिया अतीक के रिश्तेदार बिल्डर खालिद जफर, उसके भाई माज समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. धूमनगंज पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सभी आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 147, 148 समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.