अधिकारियों की लचर कार्यशैली से चढ़ा डीएम का पारा, आठ के खिलाफ की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के आगरा में सीएम डैशबोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा में डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने ढिलाई बरतने वाले आठ अधिकारियों का वेतन रोक दिया है। इसमें उपायुक्त एनआरएलएम, संयुक्त आयुक्त उद्योग, उपायुक्त उद्योग, बीएसए, एबीएसए, दुग्ध संघ प्रबंधक, डीपीआरओ और एडीपीआरओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने पीएम किसान सम्मान निधि में लंबित तीन हजार आवेदनों के 25 जुलाई तक निस्तारण के निर्देश दिए। एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज में आगरा में 4913 के मुकाबले केवल 819 का बैंक क्रेडिट लिंकेज किया गया है। डीएम ने उपायुक्त एनआरएलएम का वेतन रोकने के आदेश दिए।  पराग डेयरी की समीक्षा में दूध के मूल्य का भुगतान न करने पर नाराजगी जताई और दुग्ध संघ प्रबंधक के वेतन पर रोक लगा दी। समीक्षा में मॉडल ग्रामपंचायत में सी ग्रेड, स्वच्छ भारत में डी ग्रेड आने पर डीएम ने डीपीआरओ, एडीपीआरओ का वेतन भी रोक दिया है।