ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

अब बसंतकुंज से चारबाग तक दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो

अब लखनऊ मेट्रो बसंतकुंज से चारबाग तक दौड़ सकेगी। मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के डीपीआर को मंजूरी मिल गई है। परियोजना को लेकर 9 जुलाई को दिल्ली में हुई बैठक में नेटवर्क प्लॉनिंग ग्रुप (एनपीजी) ने मंजूरी दे दी। प्रदेश सरकार की ओर से इस परियोजना को मार्च में ही अनुमोदन मिल चुका है।  शासन के अधिकारियों ने बताया कि अपर सचिव औद्योगिक नीति संवर्धन विभाग वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में एनपीजी की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री गति शक्ति (पीएमजी) नेशनल मास्टर प्लान पोर्टल का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की यूटिलिटी वॉटर पाइप लाइन, ट्रांसमिशन लाइन, सीवर लाइन, रेलवे लाइन, पुरातत्व विभाग से संबंधित इमारतें, स्मारक, बस स्टैंड व मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर चर्चा की गई। 

कुल स्टेशनों की संख्या 12 होगी

बसंतकुंज से चारबाग तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी। इसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर होगी, जबकि भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी। कॉरिडोर में कुल स्टेशनों की संख्या 12 होगी, जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। कॉरिडोर के पूरा होने में करीब 5 वर्षों का समय लगेगा। अनुमानित लागत 5,801 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कॉरिडोर मौजूदा नार्थ-साउथ कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा। चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा।

Scroll to Top