फैजाबाद (मानवीय सोच) अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने रामनगरी आने के पीछे की असली वजह बताई। उन्होंने कहा यहां आना कोई राजनीतिक यत्रा नहीं बल्कि आस्था विषय है। हम आज रामलला की पूजा करेंगे। उन्होंने कहा, अयोध्या में वह भक्त बनकर आए हैं। भक्तों की सुविधा को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा, इसको लेकर वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे और अयोध्या में महाराष्ट्र सदन बनाने के लिए भी जगह मांगेंगे। उन्होंने आगे कहा, हमारा हिंदुत्व साफ है, रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई जो भी हम चुनाव में वचन देते हैं, वह सब पूरा करते हैं। उन्होंने कहा चुनाव जीते या हारे लेकिन हम अपना वचन पूरा करते हैं। यहां हम राजनीति के लिए नहीं बल्कि दर्शन के लिए आए हैं।
बतादें कि कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को धार्मिक यात्रा पर अयोध्या पहुंचे थे। इसके बाद वह रामनगर में स्थित इस्कान मंदिर गए। इस्कान मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद भोजन भी किया। फिर सीधे होटल पंचशील के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार आदित्य ठाकरे शाम को रामलला के दर्शन करेंगे। इसके अलावा वह सरयू नदी के तट पर आरती में भाग लेने से पहले जन्मभूमि स्थल का दौरा करेंगे। अयोध्या जाने से पहले आदित्य ने लखनऊ हवाई अड्डा पहुंचने पर उन्होंने ट्वीट किया, अयोध्या की पावन भूमि की ओर… जय सिया राम। अपने एक दिवसीय दौरे पर यहां आये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और संवाददाताओं से बातचीत करेंगे।