# अयोध्या में ‘मणि पर्वत’ पर स्थापित किया जाएगा पहला ‘श्रीराम स्तंभ’

अयोध्या : (मानवीय सोच) भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है. तीन मंजिला मंदिर का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा होगा. साथ ही रामकथा के प्रसंगों को स्तंभों पर लिखकर जगह-जगह लगाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. इसी बीच पहला श्रीराम स्तंभ राजस्थान से शनिवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ है. इसे अयोध्या में मणि पर्वत पर लगाया जाएगा 

शनिवार को राजस्थान से रवाना हुए स्तंभ के रविवार को अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद इसकी पूजा अर्चना की जाएगी. जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ‘राम वन गमन मार्ग’ और राम से जुड़े 290 स्थान पर ‘श्रीराम स्तंभ’ लगाए जाएंगे. इसके लिए खास तौर पर उन स्थानों को चुना गया है जहां रामायण के अनुसार राम अपने वनवास के दौरान गए थे.