# अवैध संबंधों के खातिर बेटे को मार डाला : पहले खाना खिलवाया और शराब पिलाई

उत्तर प्रदेश (मानवीय सोच) मेरठ जिले में खून के रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव में पिता ने ही अवैध संबंधों के खातिर बेटे को मार डाला। पिता संजीव तालियान ने बेटे सचिन की हत्या के लिए पिता ने गांव के ही अमित को पांच लाख की सुपारी दी थी।

हैरानी की बात है कि वारदात वाले दिन अमित ने सचिन को झांसे में लिया और मेरठ के एक होटल में खाना खिलाया। फिर अमित और सचिन मेरठ करनाल हाईवे से भूनी पहुंचे और एक शराब की बोतल खरीदी। शराब पीने के बाद बेहोश होने पर अमित ने व्हाट्सएप कॉल कर संजीव को बुला लिया। वहां पहुंचकर दोनों ने ईंट से वार किया और गमछे से गला दबाकर हत्या की।