लखनऊ : (मानवीय सोच) बढ़ती तेल की कीमत और प्रदूषण की वजह से बाजार में ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही हैं. पिछले 2-3 सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी बढ़ी है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से भी इसे बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी क्रम में योगी सरकार ने अशोक लेलैंड के साथ MoU पर हस्ताक्षर किया है. इस समझौते के आधार पर ऑटोमोबाइल कंपनी अशोक लेलैंड यूपी में मैन्युफैक्चरिंग युनिट लगाएगी. इसके तहत चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. बता दें कि ईवी प्लांट को लगाने के लिए कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इच्छा जाहिर की थी.
कार्यक्रम लखनऊ के कालीदास मार्ग में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. MoU पर हस्ताक्षर के बाद सीएम योगी ने सभी का शुक्रिया किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के पास एशिया का सबसे बड़ा बाजार है. सीएम योगी ने कहा कि मुझे ताजुब है कि हिंदुजा ग्रुप अभी तक यूपी में क्यों नहीं है