# अस्पतालों में डेंगू जैसे लक्षण वाले 400 मरीज भर्ती, सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव

लखनऊ : (मानवीय सोच)  डेंगू से ज्यादा इस दफा बुखार सता रहा है। डेंगू जैसे लक्षण वाले बुखार के मरीजों से अस्पताल फुल हैं। सरकारी अस्पतालों में करीब 400 मरीज भर्ती हैं। खास बात है कि जांच में इनमें प्लेटलेट्स बेहद कम पाई जा रही हैं, जबकि डेंगू की जांच रिपोर्ट निगेटिव होती है। डेंगू की बात करें तो इसके भर्ती मरीजों का आंकड़ा सौ के पार नहीं है। अस्पताल प्रभारियों का कहना है कि डेंगू से अधिक बुखार के मरीज भर्ती हो रहे हैं।

बलरामपुर अस्पताल की क्षमता 777 बेड की है। मंगलवार को यहां बुखार के 160, जबकि डेंगू के 16 मरीज भर्ती थे। अस्पताल में बेड के लिए मारामारी जैसे हालात हैं। लोकबंधु अस्पताल में बुखार के 77 व डेंगू के 25 मरीज भर्ती हैं। इनमें बुखार के कई मरीज ऐसे हैं, जिनकी कार्ड टेस्ट रिपोर्ट में डेंगू निकला था। हालांकि, एलाइजा जांच पर डेंगू निगेटिव पाया गया। ऐसे में डॉक्टर नॉन डेंगू सिंड्रोम मानकर बुखार का इलाज कर रहे हैं।