उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) कई जिलों के आईएएस और पीसीएस अफसर बदले गए हैं। देर रात आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है। निधि बंसल (IAS 2020) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी को CDO सीतापुर बनाया गया है। आईएस अक्षत वर्मा वाराणसी के नए नगर आयुक्त बनाए गए हैं। वहीं पुलकित गर्ग को वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण बनाया गया। वाराणसी में नगर आयुक्त रहे शिपू गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है। सत्यप्रकाश, अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी के पद पर भेजे गए हैं। अभिषेक गोयल (IAS 2016) वीसी वाराणसी प्राधिकरण को विशेष सचिव खाद्य रसद बनाया गया है।