# आईएफएस निहारिका सिंह से सात घंटे पूछताछ, निवेशकों के 600 करोड़ हड़पने का है मामला

लखनऊ : (मानवीय सोच) अनी बुलियन घोटाले में भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी (आईएफएस) निहारिका सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को सात घंटे पूछताछ की। वो चार बार समन के बाद पूछताछ के लिए पेश हुई थीं जिसके बाद उन्हें मंगलवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

निहारिका अनी बुलियन घोटाले के आरोपी अजीत कुमार गुप्ता की पत्नी हैं और वर्तमान में इंडोनेशिया के बाली स्थित भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में तैनात हैं। इससे पहले के तीन समन में उन्होंने खुद को व्यस्त बताते हुए आने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद ईडी ने चौथा समन भेजकर पेश न होने पर सख्त विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी थी। निहारिका सोमवार सुबह 11.30 बजे राजधानी के अशोक मार्ग स्थित ईडी के कार्यालय में पेश हुईं।

जांच अधिकारियों ने उनसे अनी बुलियन में निवेशकों की रकम के बारे में सवाल किये। साथ ही शेल कंपनियों में भेजी गई रकम और कंपनी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पर भी सवाल पूछे। पूछताछ शाम 6.45 तक चली। सूत्रों के मुताबिक उनका पूरा बयान अभी दर्ज नहीं किया जा सका है। मंगलवार को ईडी के वरिष्ठ अधिकारी भी उनसे सवाल करेंगे।