लखनऊ (मानवीय सोच) शहर के कंघी टोला के रहने वाले एक युवक को लखनऊ की एटीएस कोर्ट ने सवा पांच साल कैद की सजा सुनाई है। उसके ऊपर आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है। दो मई 2017 को मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर यूपी एटीएस ने फैजाबाद शहर के कंघी टोला निवासी आईएसआई एजेंट आफताब को गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से लखनऊ व फैजाबाद सेना क्षेत्र से जुड़े नक्शे और फोन बरामद हुआ था।
आफताब को भारत में आईएसएसआई नेटवर्किंग की महत्वपूर्ण कड़ी माना गया था। उसकी निशानदेही पर देश के अलग-अलग हिस्सों से कई आईएसआई एजेंट गिरफ्तार किए गए थे। आईएसआई के जासूस आफताब को अब एटीएस कोर्ट ने 5 साल 3 महीने की सजा सुनाई है।
कोर्ट ने आफताब पर 4800 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। आफताब अली पाकिस्तानी दूतावास अधिकारी मेहरबान अली के भी संपर्क में था। आफताब के खाते में हवाला कारोबारी के जरिए करोड़ों की रकम जमा कराई गई थी। वह कराची में अपनी नानी से मिलने के बहाने दो बार पाकिस्तान भी गया था।