लखनऊ : (मानवीय सोच) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के उपकेंद्रों पर तैनात जेई अब गांव के खराब-जले ट्रांसफार्मरों को बदलने में मनमानी एवं लापरवाही नहीं कर पाएंगे। और, न ही खास कर्मियों के जरिये ट्रांसफार्मरों को बदलने की आड़ में ग्रामीणों से चंदा की उगाही कर सकेंगे। अब जेई को गांव के ट्रांसफार्मर के खराब एवं जलने पर उसकी सूचना इंडेंट (ट्रांसफार्मर मांग पत्र) के रूप में आठ घंटे के भीतर संबंधित कार्यशाला को देनी होगी।
जो जेई ऐसा नहीं करेंगे और धन उगाही करएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह नई व्यवस्था मंगलवार से एमडी भवानी सिंह खंगारौत ने मध्यांचल निगम के 19 जिलों में तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है। एमडी ने वितरण के अधिशासी अभियंताओं एवं जेई को आदेश दिए कि ग्रामीण खराब ट्रांसफार्मर सम्बन्धी शिकायत आसानी से कर सकें, इसके लिए टोल फ्री नम्बर-1912 एवं 18001800440 को उपकेंद्रों पर पीले रंग से लिखवा दें।