आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर यानी के तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के आरोपों की जांच अभी खत्म भी न हुई था कि अब इन लड्डू प्रसादम में तंबाकू मिलने का दावा किया जा रहा है। दरअसल अब तेलंगाना की एक महिला ने प्रसादम को लेकर यह संगीन आरोप लगाया है कि उसे लड्डू के अंदर कागज में लिपटे तंबाकू के टुकड़े भी मिले हैं। इतना ही नही इसका वीडियो भी जारी किया है।
दरअसल खम्मम जिले के गोल्लागुडेम की रहने वाली डोंथु पद्मावती की मानें तो बीते 19 सितंबर को वह तिरुमाला मंदिर दर्शनों के लिए गई थी। वहां बाकी भक्तों की तरह वे भी तिरुपति के लड्डू लाईं थीं। लेकिन इन प्रसादम के लड्डू को तोड़ने पर उसमें कागज के अंदर तंबाकू के टुकडे़ मिले हैं। इसका वीडियो भी जारी हुआ जिसको कुछ निजी मिडीया चैनलों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है।
निजी मिडीया चैनलों से बातचीत में पद्मावती ने बताया कि, बांटने से पहले ही उन्हें लड्डू के अंदर तंबाकू मिला था। उन्होंने कहा कि, ‘मैं लड्डू बांटने ही वाली थी कि अचानक एक छोटे से कागज के टुकड़े में तंबाकू के अंश मिलने से मैं चकीत रह गई। मंदिर के प्रसादम पवित्र होना चाहिए और ऐसी मिलावट का पता चलना दिल तोड़ने वाला है।’
