# इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड पर सीबीआई का बड़ा एक्शन , 76 ठिकानो पर हुई छापेमारी

(मानवीय सोच) : सीबीआई ने आज ऑपरेशन चक्र के तहत बड़ा एक्शन लिया है और 11 राज्यों के 76 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी कर इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है. दिल्ली हिमाचल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा समेत अन्य राज्यों बड़ी धरपकड़ की है. सीबीआई के अधिकारियों ने इस दौरान साइबर क्राइव करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके पास अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस केस में 5 मामले दर्ज किए हैं. खास बात यह है कि सीबीआई की यह कार्रवाई अमेजन माइक्रोसॉफ्ट की शिकायतों पर की गई गहै. सीबीआई के मुताबिक तलाशी के दौरान 32 मोबाइल फोन, 48 लैपटॉप, दो सर्वर की तस्वीरें, 33 सिम कार्ड और पेन ड्राइव जब्त किए हैं सीबीआई द्वारा मिल जानकारी के मुताबिक एजेंसी ने ई बैंक खातों को भी फ्रीज करने के साथ ही 15 ईमेल खातों की डिटेल को भी जब्त किया है. इसमें आरोपियों की उस साजिश का भी पता चला है जिससे वो लोगों को ठगने का काम करते हैं.