लखनऊ : (मानवीय सोच) इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसों का किराया एक से तीन रुपये तक बढ़ा दिया गया है। नया किराया मंगलवार सुबह से लागू हो जाएगा। हालांकि सीएनजी सिटी बसों के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक की इस बढ़ोतरी पर दलील है कि किराये को पांच रुपये के राउंड फिगर में किया गया है। हालांकि पहले तीन किमी. का किराया नहीं बदलेगा। यह 12 रुपये ही रहेगा।
इस तरह बढ़ाया गया किराया
0 से 3 किमी का 12 रुपये यथावत
3.1 से 6 किमी का 17 से 20 रुपये
6.1 से 10 किमी का 22 से 25 रुपये
10.1 से 14 किमी का 27 से 30 रुपये
14.1 से 19 किमी का 33 से 35 रुपये
19.1 से 24 किमी का 38 से 40 रुपये
24.1 से 30 किमी का 43 से 45 रुपये
30.1 से 36 किमी का 48 से 50 रुपये
36.1 से 42 किमी का 54 से 55 रुपये