उत्तर प्रदेश में 36 माध्यमिक इंटर कॉलेजों जर्जर

उत्तर प्रदेश में 36 एडेड माध्यमिक इंटर कॉलेजों के जर्जर भवनों में कक्षाएं संचालित हो रहीं हैं। पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण में इसका खुलासा होने पर गत दिनों माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि कॉलेजों में जो भी कक्षाएं जर्जर हैं उनमें पढ़ाई न कराई जाए। इसके बाद भी कक्षाएं संचालित हो रहीं हैं।

अब ट्रांसपोर्ट नगर की घटना के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने सख्ती के साथ निर्देश जारी कर कहा है कि यदि घटना होती है तो सीधे तौर पर प्रबंधक ही जिम्मेदार होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अलंकार योजना के तहत शहर के 36 एडेड कॉलेजों का पीडब्ल्यूडी ने पिछले सत्र में परीक्षण किया था। जिसमें 36 कॉलेजों में कक्षाएं जर्जर बताई गईं थी। इस संबंध में पहला नोटिस पिछले साल जारी किया गया था।