नई दिल्ली : (मानवीय सोच) इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A. गठबंधन की महाराष्ट्र के मुंबई में बैठक हुई. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे बैठक के मेजबान थे, लेकिन इस बार ड्राइविंग सीट पर लालू यादव नजर आए. पटना में हुई पहली बैठक में नीतीश कुमार और बेंगलुरु की दूसरी बैठक में मेजबान कांग्रेस अगुवा के रूप में नजर आई थी. मुंबई की बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदुओं से लेकर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस तक गौर करें तो विपक्षी गठबंधन की लाइन कमोबेश वही नजर आई, जो लालू कुछ दिन पहले से ही बता रहे थे
सबसे पहले बात कर लेते हैं संयोजक की. लालू यादव ने बिहार के गोपालगंज जिले के अपने पैतृक गांव में नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने के सवाल पर कहा था कि एक नहीं अनेक संयोजक बनाए जाएंगे. मुंबई की बैठक के बाद कोऑर्डिनेशन कमेटी के 14 सदस्यों के नाम सामने आए. बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने भी साफ कहा कि गठबंधन को अभी संयोजक की जरूरत नहीं है.