# ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा, पहले चोरी कराने, फिर कार्रवाई

लखनऊ : (मानवीय सोच) नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य संस्कृति एवं चाल चरित्र में बदलाव लाएं। पहले चोरी कराने और फिर कार्रवाई करने की प्रवृत्ति तत्काल बंद करें। अन्यथा संबंधित अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वह मंगलवार को नगरीय निकाय निदेशालय में पावर कॉरपोरेशन और निगमों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने चेतावनी दी कि अधिशासी अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता दलालों के माध्यम से की जा रही वसूली बंद कराएं। इसे स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। उपभक्ताओं का उत्पीड़न बंद करने और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया। कहा कि शिकायतों का त्वरित संज्ञान लें और गुणवत्तापूर्ण ढंग से इनका समाधान करें। उपभोक्ताओं के गलत व अर्नगल बिलिंग को रोकना होगा।

मिलीभगत करके बिलिंग में सुधार की जाने वाली कोशिशों एवं ऐसे गोरखधंधे को बंद करना होगा। खासतौर से ग्रामीण उपभोक्ताओं को ट्रस्ट बिलिंग करने के लिए बढ़ावा दें। उपभोक्ता स्वयं अपने मीटर की फोटो भेजकर बिलिंग बनवाएं, ऐसे प्रयोग को बढ़ाएं। सभी ट्रांसफार्मर का समय पर मरम्मत ।