नोएडा : (मानवीय सोच) अथॉरिटी के सीईओ आईएएस ऋतु महेश्वरी को हटाया गया है। लंबे समय से नोएडा अथॉरिटी में तैनात आईएएस ऋतु महेश्वरी हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट के फटकार के मामले में चर्चा में आई। ऋतु महेश्वरी को नोएडा से हटाकर आगरा कमिश्नरी की तैनाती दी गई है। ट्रांसफर किए गए सूची में कानपुर मंडलायुक्त लोकेश एम नोएडा का सीईओ बनाया गया है। वही आईएस अमित गुप्ता को कानपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है।
कौन हैं ऋतु महेश्वरी, पति भी आईएएस
रितु माहेश्वरी का जन्म 14 जुलाई 1978 को पंजाब में हुआ था। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होने से पहले, उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। रितु माहेश्वरी ने गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया था। वह आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वह यूपी के अमरोहा, गाजीपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर की डीएम रह चुकी हैं। वह यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं।
रितु माहेश्वरी ने कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया था। रितु माहेश्वरी के पति भी IAS अधिकारी हैं। उनका नाम मयूर माहेश्वरी है। वह यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी भी हैं।