एमएलसी प्रत्याशी के घर के बाहर खड़ा हुआ बुलडोजर, प्रशासन ने कहा-नाला सफाई को भेजा

जौनपुर (मानवीय सोच) जौनपुर में सपा के एमएलसी प्रत्याशी मनोज यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। मनोज ने वीडियो जारी कर कहा कि उनके घर के बाहर प्रशासन ने बुलडोजर खड़ा कर दिया है। मुझे घर से निकलने भी नहीं दिया जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने आरोपों से इनकार किया। प्रशासन की तरफ से कहा गया कि नाले की सफाई के लिए बुलडोजर भेजा गया है। प्रशासन ने अफवाह न फैलाने की हिदायत भी दी है।

सपा के एमएलसी प्रत्याशी मनोज यादव का जौनपुर के मछलीशहर में उमाशंकर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है। हॉस्पिटल के गेट पर नगर पंचायत मछलीशहर की तरफ से नोटिस चस्पा किया गया है। इसमें लिखा गया है कि बाउंड्रीवाल बनाकर नाले का अतिक्रमण किया गया है। मनोज ने कहा कि प्रशासन कितना भी दबाव बना ले वह अखिलेश यादव के सिपाही हैं। प्रशासन की गुंडागर्दी के आगे झुकेंगे नहीं।

इसे लेकर मनोज ने आरोप लगाया कि एमएलसी चुनाव में पर्चा वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।बिना किसी वजह के नोटिस भेजकर हॉस्पिटल के अंदर नाले का अतिक्रमण दिखाकर बुलडोजर लेकर प्रशासन पहुंच गया है।

नाला सफाई को पहुंचा बुलडोजर
प्रशासन का कहना है कि स्थानीय कस्बे के पूरानंदलाल मोहल्ला निवासी श्रीमती नीलिमा सिंह ने 22 मार्च को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उमाशंकर हास्पिटल के संचालक डॉ. मनोज कुमार यादव टाउन एरिया कार्यालय के बगल पुरानंदलाल में स्थित नाले पर हास्पिटल की बाउंड्री बनाकर कब्जा कर लिया है।

नाले की सफाई व जल निकासी न होने से गन्दा पानी जमा हो जाने से मच्छरों का प्रकोप व मच्छर जनित रोग हो रहा है। सीआरओ ने उपजिलाधिकारी ज्योती सिंह व अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौड़ को तत्काल नाला भूमि खाली कराने का निर्देश दिया था। अधिशासी अधिकारी ने 23 मार्च को मनोज यादव को नोटिस जारी कर नाले से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। इससे नाले की सफाई हो सके।

एसडीएम ने भी हल्का लेखापाल को नाले की भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही आरोपी को सभी अभिलेखों के साथ कार्यालय में तलब किया। इस बीच नाले की सफाई करने गये जेसीबी को देखकर मनोज यादव को यह आशंका हुई कि जेसीबी से जबरदस्ती बाउंड्री और हॉस्पिटल गिराने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *