यूट्यूबर एल्विश यादव पिछले काफी समय से चर्चा में है और पिछले दिनों कोबरा कांड केस के बाद अब मनी लॉन्ड्रिग केस में उनका नाम सामने आया है और अब ऐसा कहा जा रहा है किईडी का लखनऊ जोनल ऑफिस जल्द ही एल्विश से पूछताछ की तैयारी कर रहा है कुछ दिनों तक जेल में रहने के बाद अब वो सूरजपुर कोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को सांप का जहर मामले में गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं. हालांकि, अब लगता है कि जल्द ही एल्विश पर ईडी का शिकंजा भी कंसने वाला है. यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक एल्विश यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. एल्विश यादव के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में ईडी जांच करेगी.