बरेली : (मानवीय सोच) भारतीय स्टेट बैंक की फरीदपुर शाखा में 1.45 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरबीओ-1) ने पूर्व में शाखा में तैनात रहे प्रबंधक लवनेश कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इन लोगों ने कूटरचित दस्तावेज से 17 खाताधारकों के नाम पर ऋण ले लिया। इसके बाद यह रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर ली। जांच में मामला पकड़ में आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आरोपी प्रबंधक 25 मई 2021 से दो अक्तूबर 2022 तक शाखा में तैनात रहा। इसी अवधि में यह गबन किया गया। एक किसान की शिकायत पर प्रबंधन की ओर से मामले की जांच कराई गई। पता चला कि आरोपियों ने कूटरचित वेतन पर्ची और फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 17 खाताधारकों के नाम पर ऋण स्वीकृत कर धनराशि को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिया। आरोपी ने गबन में अंकित जायसवाल, विवेक भारती, भावना ग्वाल, सावित्री देवी, प्रीति सिंह व एक अन्य का सहयोग लिया। बैंक के वर्तमान स्टाफ ने किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया।